Subscribe

Kumar, Gulshan (Producer), Aashiqui, 1990 | Song-Synopsis Booklet

Aashiqui (1990) was an Indian Hindi musical romantic drama directed by Mahesh Bhatt, starring Rahul Roy, Anu Aggarwal, and Deepak Tijori in key roles. The film, the first instalment of the Aashiqui series, became an iconic success, particularly for its timeless music. The soundtrack, composed by the duo Nadeem-Shravan, played a crucial role in shaping the careers of both the composers and singers Anuradha Paudwal and Kumar Sanu, alongside the rise of the T-Series label. The film's story follows the emotional struggles of Rahul (Roy) and Anu (Aggarwal), a couple who fall in love but must navigate personal challenges. Based loosely on Bhatt's own love story, Aashiqui received widespread acclaim upon release and quickly became a cult classic, resonating deeply with young audiences. Rahul Roy...

Read More

"आशिक़ी" (1990) संगीतमय रोमांटिक ड्रामा फ़िल्म थी, जिसके निर्देशक महेश भट्ट थे। इसमें मुख्य भूमिकाओं में नए अभिनेताओं की जोड़ी को आज़माया गया था जिनके नाम थे राहुल रॉय और अनु अग्रवाल। उनके साथ दीपक तिजोरी, अवतार गिल, रीमा लागू और टॉम ऑल्टर जैसे अभिनेता सहायक भूमिकाओं में थे। यह फ़िल्म, जिसकी बड़ी कामयाबी के बाद इसी शीर्षक से रोमांटिक फ़िल्मों की शृंखला चल निकली, अपने यादगार संगीत के लिए सबसे ज़्यादा याद की जाती है। नई संगीतकार जोड़ी नदीम-श्रवण द्वारा तैयार फ़िल्म के संगीत को ऐतिहासिक कामयाबी मिली। न सिर्फ़ नदीम-श्रवण, बल्कि इस फ़िल्म से अनुराधा पौडवाल और कुमार सानू जैसे गायकों का सितारा भी बुलन्दी पर जा पहुँचा। "आशिक़ी" की कामयाबी इन सभी के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई। साथ ही इसने संगीत लेबल 'टी-सीरीज़' को भी नई ऊंचाइयों तक पहुँचा दिया। फ़िल्म की कहानी राहुल (राहुल रॉय) और अनु (अनु अग्रवाल) के किरदारों के प्यार में पड़ने और फिर अपने प्यार को हासिल करने के लिए समाज के बंधनों से जूझने की कहानी है। निर्देशक महेश भट्ट की अपनी प्रेम कहानी से कुछ हद तक प्रेरित बताई गई फ़िल्म की कहानी ख़ासकर नौजवान दर्शकों के दिलों को छू गई। देखते ही देखते फ़िल्म एक कल्ट क्लासिक बन गई जिसने उस दौर के युवाओं के मन पर...

Read More